"आई लव यू. प्लीज उठ जा" की आवाज़ लगाती यह स्त्री सीमा मोंगा है। इनके साथी वायुसेना के जांबाज मेडिकल असिस्टेंट सर्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा इंडो-पाक संघर्ष में शहीद हो गये।
दूसरा वीडियो इम्फाल मणिपुर का है. बीएसफ कांस्टेबल दीपक चिंगाखम 10 मई को आर.एस.पुरा जम्मू में क्रॉस फॉयरिंग में शहीद हो गये थे.
तीसरा वीडियो छपरा बिहार का है। BSF के शहीद सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ के बेटे इमरान के जज़्बे को सलाम।
सामने वालिद का जनाज़ा रखा है और बेटे की आवाज़ ऑंसुओं में भीगी है, बेटा देश के लिये जान देने वाले हर शहीद को सैल्यूट कर रहा है।
चौथा वीडियो यूपी, प्रयागराज का है. बीएसफ सब-इंस्पेक्टर ग़ुलाम मोहम्मद का नमाज़-ए-जनाज़ा का है।
पाँचवां वीडियो इटावा उत्तर प्रदेश का है। शहीद सूरज यादव के पिता कर्नल श्री वीर सिंह यादव कह रहे हैं कि अगर मैं 4 वर्ष जीवित रहा तो अपने पोते को सेना में भेजूंगा।
छठा वीडियो में शहीद सचिन यादव, महार रेजीमेंट, नांदेड़ महाराष्ट्र को अंतिम विदाई देती पत्नी।
सातवें वीडियो में शहीद फौजी दिनेश शर्मा, पलवल हरियाणा के अंतिम विदाई का है। पेट में बच्चा, गोद में 5 साल का मासूम....लिए बिलखती पत्नी स