मूलनिवासी नायक Waman Meshram साहब

 


वाहवाही लपेटने वालों ने इस पर भी थोड़ा ध्यान देना चाहिए सोचा गलत अफवाह फैलाने वाले गद्दारों और भक्तों को दिखा दू।  ओबीसी जातिआधारित गिनती की शुरुवात ही मान्यवर मूलनिवासी नायक Waman Meshram साहब के नेतृत्व में हुई थी, 01 सितम्बर 2011, रामलीला मैदान की चिलचिलाती धूप में मूलनिवासी जनसैलाब उमड़ा था। मैं भी इस जनसैलाब का हिस्सा था।

Featured Post

भगवान गौतम बुद्ध का विश्व में यह पहला व अनोखा शोध था कि मानव मन कैसे कार्य करता है

  #बुद्ध_पूर्णिमा पर हार्दिक मङ्गलकामना #वेसाक_पुनिया (वैशाख पूर्णिमा) का दिन विश्व के लिए यादगार दिन है।   विश्व का महान वैज्ञानिक #मानव_मन...