*जो राम को नहीं भजता वो चमार(अति अछूत) कैसे है?*

 


*में फूले-अम्बेडकरी हूं, ऐसी खबरें मुझे प्रभावित करती है.*


> आपको नहीं करती होगी, आपको सुहाती होगी आप उस व्यवस्था का हिस्सा होंगे जिसमें जातीय आधार पर इंसान का इंसान से भेदभाव होता है._


*जो राम को नहीं भजता वो चमार(अति अछूत) कैसे है?*


वो किसी और ईश्वर को मानने वाला भी तो हो सकता है, वो नास्तिक भी हो सकता है. चमार/आछूत कैसे है?


_कौन है चमार? कोई छोटा व्यक्ति है! छोटा कैसे है??_


*एक अछूत आदिवासी से ज्ञानपीठ जैसा अवार्ड लेने वाले रामभद्राचार्य से 2 बातें पूछनी थी.. थोड़ा ज्ञान लेना था।।*


आपको एक बात बताए मित्रो.. अवार्ड जो होता है ना जिसको देना होता है उनमें 2% लोग ऐसे चुने जाते है जो अवॉर्ड के हकदार है.. वो इसलिए चुने जाते है ताकि अवार्ड की वैल्यूज और विश्वसनीयता बनी रही.. बाकी 98% अवार्ड राजनीतिक इनाम होता है जो राजनीतिक दल उसे देता है जो उसके नैरेटिव पर काम करता है।।


*कंगना रनौत जैसी हाफ माइंड को पद्म श्री मिल चुका है.*


जातिवादी व्यवस्था को कायम रखते हुए जो धर्म को केवल स्वर्णों *(एक दो उच्च वर्णों का वर्चस्व)* की वसीयत माने,

वो *भा ज पा है, वो R S S है*।।

💖💜💚❤️🖤💛💙🧡❤️💚💖

Featured Post

देशभर में आपने देखा होगा हॉस्पिटल पुलिस थाने सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों आदि में देवी देवताओं की प्रतिमा लगी है जबकि देश संविधान से चलता है

आप सभी से निवेदन 🙏करता हूं कि देशभर में आपने देखा होगा हॉस्पिटल पुलिस थाने सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों आदि में देवी देवताओं की प्रतिमा ल...