*आओ गुजरात- गुजरात खेलें -1*
अभी इक्कीसवीं सदी का शैशव काल चल रहा है। घटनायें उनके लिये अप्रत्याशित हो सकती हैं जिन्होंने पेट भर खाने के बाद सोना ही जीवन का लक्ष्य समझ रखा है। वे चाहे किसी भी वर्ग में क्यों न आते हों। चाहे वे श्रम करते हों या किसी भी विभाग में नौकरी करते हों। *कुछ वर्ग संघर्ष करवा रहे हैं और कुछ वर्ग संघर्ष कर रहे हैं।* लग भग एेसा ही हाल उन्नीसवीं सदी के प्रारम्भ का दिखाई पड़ता है।
*उसी समय गुजरात के टंकारा में सन 1824 में मूल शंकर का जन्म होता है जो बाद में स्वामी दयानंद सरस्वती के नाम से जाने गये।* इन्होंने अपनी सोची समझी रणनीति के तहत जो शूद्र समाज के लोग यथास्थिति की व्यवस्था का विरोध कर रहे थे उनके रास्ते में बड़े ही शान्त और सूझबूझ के तरीके से अवरोध उत्पन्न किया। वर्तमान के अनुसूचित जाति और जन जाति के लोग बहिष्कृत भारत के अभिन्न अंग थे। वे शूद्रों में सम्मिलित नहीं किये जाते थे जो वर्तमान में अन्य पिछड़ा वर्ग में आते हैं, ये सभी अलग अलग प्रदेशों में शूद्र की श्रेणी में आते थे।
*सन 1827 में महाराष्ट्र के पूना में महात्मा ज्योतिवा राव फुले का जन्म होता है जो लगभग स्वामी दयानंद सरस्वती के समकालीन ही कहे जायेंगे।* महात्मा ज्योतिबा राव फुले का जब ब्राह्मण मित्र की बारात में जाने पर उनके साथ अपमानजनक घटना होती है तो उनका हृदय परिवर्तन होता है। *बाद में वे संघर्ष करते हुये सत्य शोधक समाज की स्थापना करते हैं जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सत्य से अवगत कराना और पाखण्ड का विरोध करना था जो बिना शिक्षा के असम्भव था।* महात्मा ज्योतिबा राव फुले के विरोध में जो भी प्रचार किया जाता था वह उनकी ख्याति में चार चाँद लगाते हुये काफी सीमायें पार कर जाता था।
हम ये कह सकते हैं कि नकारात्मक प्रचार करने के बावजूद भी जो लोग उन्हें नहीं जानते थे उनको भी जानने का अवसर मिला। ये लहर पूरे देश में फैलने लगी और इसमें बहुत सारे लोगों का अवश्य योगदान रहा होगा। *लेकिन शूद्र होने के कारण उनका इतिहास में सही मूल्यांकन नहीं हुआ है।* लोगों में हिन्दू धर्म व्यवस्था के प्रति घृणा का भाव उत्पन्न होने लगा। इसी दौर में स्वामी दयानंद ने देखा कि अगर इसी तरह का विरोध जारी रहा तो हिन्दू धर्म की व्यवस्था खतरे में पड़ जायेगी।
*अतः उन्होंने एक रणनीत के तहत मूर्ति पूजा का विरोध करना आरम्भ कर दिया।* अब उस समय के अछूतों और सछूतों की सामाजिक स्थिति का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है। *उस समय अछूतों की परछायीं से लोग दूर भागते थे।* इसलिये स्वामी दयानंद ने *अपना कार्य क्षेत्र कुछ सवर्णों और सछूतों तक सीमित कर दिया* और उस दौर में आर्य समाज की स्थापना *(1875) के बाद सबसे ज्यादा आर्य समाजी सछूतों (शूद्रों) में तैयार किये गये जो शादी विवाह तथा तमाम तरह के कर्मकाण्डों व कार्यक्रमों में सहभागी बनने लगे। लेकिन महत्वपूर्ण कार्य उस समय भी बिना ब्राह्मण के सम्पन्न नहीं होते थे।*
महात्मा ज्योतिबा राव फुले उस समय महाराष्ट्र में जिस व्यवस्था का विरोध कर रहे थे। अपरोक्ष रूप से स्वामी दयानंद सरस्वती उसी का समर्थन कर रहे थे। *व्यवस्था की आग पूरे देश में न फैलने पाये इसलिये व्यापारिक केन्द्र बम्बई में अार्य समाज की स्थापना के बाद आर्य समाजियों का भ्रमण पूरे देश में आरम्भ हो गया।* लोगों को शिक्षा से वंचित रखा गया था पर लोगों में शिक्षा पाने की लालसा बहुत थी।
*इसीलिए उस समय सछूतों को आकर्षित करने के लिये पूरे देश मे डी.ए.वी. कालेजों की स्थापना बड़े पैमाने पर की गयी।* इन डी.ए.वी. (दयानंद एंग्लो वैदिक) कालेजों में बिना हवन पूजन कराये शिक्षण कार्य सम्पन्न नहीं होता था। कहीं कहीं सप्ताह में एक दिन इस कार्य के लिये निश्चित कर दिया जाता था और अलग अलग कक्षाओं के विद्यार्थी क्रमवार इस कार्यक्रम में भाग लेते थे और इस तरह की नैतिक शिक्षा उनकी दिनचर्या का अंग बन जाती थी। *ये सब ऊँचा बनो आन्दोलन का एक भाग था। जिससे सछूत अपने आपको अछूतों से ऊपर समझें।*
यद्यपि आजादी के बाद अछूतों को भी इसमें सम्मिलित किया गया। *इसी दौर मे पंजाब में भंगी समाज को वाल्मीकि उपनाम देकर अलग थलग करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी जो वर्तमान में दिखाई पड़ रही है।* जो सछूत और अछूत आर्थिक रूप से सम्पन्न होने लगे थे *वे फासीवादी ताकतों की आँखों में खटकने लगे थे। आज भी खटक रहे हैं उन्हें अन्धविश्वासी धर्म के माध्यम से ही मानसिक गुलाम बनाया जा सकता है।*
*गुजरात के ही एक अन्य शहर महेलव में सन 1865 में जन्में डूँगर पटेल को इस कार्य के लिये उपयुक्त समझा गया और उसे बचपन से ही ऐसे धार्मिक साँचे में ढाला गया कि वह अपनी जातीय वास्तविकता को भूल जाये और धर्मानुसार पारंगत होकर काम करे।* कालान्तर में लोग उसे *शास्त्री जी महाराज* के नाम से जानने लगे और एक ऐसे मिथक को उठाकर (पहले से ही तैयार प्रारूप) उसमें प्राण प्रतिष्ठा कर दी गयी कि लोग जान भी नहीं पाये और उनका कार्य भी हो गया।
इस मिथक की जहाँ से प्राण प्रतिष्ठा की गयी वहाँ के लोग अभी भी इससे अपरिचित हैं। लेकिन वर्तमान में उसका जाल देश और विदेश में इतना ज्यादा फैला हुआ है कि जो भी जानेगा आश्चर्यचकित हुये बिना नहीं रहेगा। *शास्त्री जी महाराज के माध्यम से गुजरात के सछूतों को इतना धार्मिक मिष्ठान्न खिला दिया गया कि आज भी लोग उसकी ओर आकर्षित हुये बिना नहीं रहते।*
स्वामी अछूतानंद, रामस्वरूप वर्मा, ललईं सिंह यादव व बाबू जगदेव प्रसाद के अथक प्रयास के बावजूद भी अन्य पिछड़े वर्ग के लोग अथक श्रम और मेहनत करके अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को गर्त से निकालने का प्रयत्न कर रहे हैं। *वे परेशान भी हो जाते हैं कि इतना समझाने के बावजूद भी ये लोग सत्य को समझते क्यों नहीं हैं तो इसके लिये वास्तविक जड़ों को खोदकर देखना पड़ेगा।*
क्रमशः
*मदन लाल अनंग*
दिनांक : 29.05.2020 / 06.05.2025
*519*
*Come And Play* *Gujarat Gujarat- 1*
*Right now the infancy of the twenty-first century is going on. Events can be unexpected for those who have considered sleeping after a full meal as the goal of life. No matter what class they fall in. Whether they do labor or work in any department. *Some classes are fighting and some classes are fighting Almost the same situation appears in the beginning of the nineteenth century.*
*At the same time, in the year 1824 in Tankara, Gujarat, Mool Shankar was born, who later came to be known as Swami Dayanand Saraswati*
*Under his well thought out strategy, he created obstacles in the way of the people of Shudra society who were opposing the system of status quo in a very calm and sensible manner. The present-day Scheduled Castes and Scheduled Tribes were an integral part of Bahishkrit Bharat. They were not included in the Shudras who are presently in the Other Backward Classes, they all came under the category of Shudras in different regions.*
*In the year 1827, Mahatma Jyotiva Rao Phule is born in Poona, Maharashtra, who will be called almost the contemporary of Swami Dayanand Saraswati* Mahatma Jyotiba Rao Phule undergoes a change of heart when a humiliating incident happens to him when he goes to a Brahmin friend's procession. Later, they fight and establish the Satya Shodhak Samaj, whose main objective was to make people aware of the truth and oppose hypocrisy, which was impossible without education *Whatever propaganda was done against Mahatma Jyotiba Rao Phule, it crossed many limits, adding four moons to his fame.*
*We can say that despite the negative publicity, even those who did not know him got an opportunity to know him. This wave started spreading all over the country and many people must have contributed in this.* But due to being Shudra, he has not been properly evaluated in history. *A feeling of hatred towards the Hindu religious system started arising among the people. It was during this period that Swami Dayanand saw that if such protests continued, the system of Hinduism would be in danger.*
*So they started opposing idol worship under a strategy.* Now the social status of untouchables and untouchables of that time can be easily estimated. At that time people used to run away from the shadow of the untouchables.* That's why Swami Dayanand* limited his field of work to a few upper castes and untouchables * and in that period after the establishment of Arya Samaj *(1875) most Arya Samajis were prepared in the untouchables (Shudras) who were engaged in marriage and all kinds. Participated in the rituals and programs of But important works were not completed even at that time without a Brahmin.*
*The system which Mahatma Jyotiba Rao Phule was opposing in Maharashtra at that time. Indirectly Swami Dayanand Saraswati was supporting the same.* After the establishment of Arya Samaj in the commercial center Bombay, the fire of the system could not spread in the whole country, the excursion of Arya Samajists started in the whole country. . That's why at that time DAV was organized in the whole country to attract the untouchables. Colleges were established on a large scale.*In D.A.V. (Dayanand Anglo-Vedic) Teaching work was not completed in colleges without performing Havan worship. Somewhere a day in a week was fixed for this work and students of different classes used to participate in this program in a row and such moral education became a part of their daily routine.*
*All this was a part of the Be High Movement. So that the untouchables consider themselves above the untouchables.* Although after independence the untouchables were also included in it. * In this period, the process of isolating the Bhangi community in Punjab by giving the name Valmiki was started which is visible at present. Were.*
*They are knocking even today, they can be made mental slaves only through superstitious religion.*Born in the year 1865 in Mahlev, another city of Gujarat itself, Dungar Patel was considered suitable for this work and from childhood he was molded in such a religious mold that he should forget his caste reality and work according to religion* Later people started knowing him by the name of* Shastri ji Maharaj *and by raising such a myth (already prepared format) life was established in it that people could not even know and their work was done.*
*The people from where this myth was established are still unfamiliar with it. But at present his net is spread so much in the country and abroad that whoever knows will not remain without surprise. *Through Shastri ji Maharaj, the untouchables of Gujarat were fed so much religious sweets that even today people do not live without being attracted to him.*
*Despite the tireless efforts of Swami Achhutanand, Ramswaroop Verma, Lalin Singh Yadav and Babu Jagdev Prasad, the people of other backward classes are trying to take the people of other backward classes out of the pit by working tirelessly and hard. *They also get upset that despite explaining so much why these people do not understand the truth, then for this the real roots will have to be dug and seen.*
respectively
Date : 29.05.2020 / 06.05.2025
*आओ गुजरात- गुजरात खेलें - 2*
गतांक से आगे~
*फासीवादी विचारधारा के वाहक लोगों की छद्म आदर्श वादिता को समझे बिना आप दो कदम भी आगे नहीं बढ़ पायेंगे।* मोहन दास करमचन्द गाँधी की हत्या करने वाले किस विचार धारा के पोषक थे। *गाँधी जी भी तो गुजरात के पोरबंदर के रहने वाले थे और फासीवादी विचारधारा को आतंकवादी संगठन की श्रेणी में डालकर प्रतिबंध लगाने वाले सरदार पटेल भी गुजरात से ही आते हैं।*
मरणोपरान्त उन दोनों गुजरातियों को सिर पर उठाकर पूरी दुनिया में घूमने वाले लोग देश की जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं कि उनका हृदय परिवर्तन हो गया है तो फिर देश के मजदूरों के साथ इतनी क्रूरता व निष्ठुरता क्यों ? *ये फासीवादी विचारधारा के लोग सामंतवादियों के चरणों में लोटते हुये नजर आ रहे हैं। इनकी खुद की सोचने की क्षमता समाप्त हो चुकी है।* ये तो मात्र कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं।
*जो वर्तमान का युवा समाज है वह समाज को नई रोशनी की तरफ लेकर जा सकता है। *उसे हताश नहीं होना चाहिए क्योंकि हमने उसे कर्म काण्डों से दूर भागते हुये देखा है। उसकी सोचने की क्षमता को कुन्द करने के लिये ही उसे मर्यादित आचरण का चोला पहनाया जाता है जो उसे बिल्कुल रास नहीं आता है।*
बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में काम करने की वजह से भी युवाओं की सोच में परिवर्तन आया है। वे दकियानूसी समाज की बेसिरपैर की बातों में नहीं उलझना चाहते हैं। *उन्हें अगर सरकार की कूटनीतिक चालों की वजह से रोजगार नहीं मिलता है तो उन्हें बहकाने वाली बीच की कूटनीतिक चालों को समझ कर उनसे बाहर निकलना होगा और बिना किसी भेदभाव के संघर्ष का रास्ता अपनाना पडेगा।*
जब जिम्मेदार *पदों पर बैठे लोग अपनी पक्षपाती हठधर्मिता को छोड़ने को तैयार नहीं हों और कानून के साथ खिलवाड़ करें तो जनता को ऐसे लोगों की गर्दन पकड़ने का प्रयास प्रारम्भ कर देना चाहिए।* क्योंकि सीधी और सच्ची बातें उनके गले से नीचे नहीं उतरतीं हैं। *वे मात्र फासीवादी ताकतों के पूरक के रूप में काम कर रहे होते हैं।*
इधर जब स्वामी दयानंद सरस्वती ने बहुत बड़ी संख्या मे सछूतों को अपनी ओर आकर्षित करना प्रराम्भ कर दिया तो *उन सछूतों की अपने ही मूल के अछूतों से सामाजिक दूरियाँ Social Distancing बढ़ना शुरू हो गयी।* एक दो पीढ़ियों के बाद उन्ही सछूतों (अन्य पिछड़ा वर्ग) को शह देकर *अछूतों पर अत्याचार करना आरम्भ कर दिया। जिसकी परिणति आज भी हम देखते हैं कि सवर्णों से कहीं ज्यादा अत्याचार अनुसूचित जाति और जन जाति पर अन्य पिछड़े वर्ग के लोग ही करते हैं।*
इसको *तकनीकी शब्दावली में ब्रेन वाशिंग (Brain Washing) कहते हैं। मूल समाज के जितने जन प्रतिनिधि पूरे देश में दिखाई पड़ रहे हैं वे इसी ब्रेन वाशिंग के जाल में फँसे हुये हैं और उनके बच्चे उनसे दो कदम आगे दिखाई पड़ रहे हैं। वे शूद्र होते हुये भी अपने आपको क्षत्रिय कहने में गर्व महसूस करते हैं।*
*मूर्ति पूजा का विरोध करने वाले स्वामी दयानंद सरस्वती के कर्मों को पुनः उसी अवस्था में पहुंँचाने के लिये गुजरात के उन्हीं शास्त्री जी महाराज (डूँगर पटेल) को मूर्ति पूजा का वाहक बना कर मिथकों के आधार पर इस तरह से तैयार किया गया कि साँप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे और परिणाम हम सबके सामने है फिर भी हम देख कर भी अनदेखी कर रहे हैं।* गुजरात के *गाँधीनगर में जो अक्षरधाम मन्दिर है उसकी वास्तविकता केवल और केवल डूँगर पटेल से जुड़ी हुई है।* सोमनाथ के मंदिर की कहानी सर्व विदित है वह भी गुजरात से जुड़ी हुई है। *कई उच्चकोटि के सट्टेबाज भी गुजरात की धरती से उत्पन्न हुये हैं। बैंकों से ऋण लेकर विदेश भागने वाले लोग भी आपको गुजरात की पृष्ठ भूमि से ही जुड़े हुये मिलेंगे।*
हिन्दुओं के नाम के पूरे देश में इतने संगठन बना दिये गये हैं कि उनमें सछूतों की अलग अलग जातियों के लोगों को समाहित किया जा सके। *प्रवीन तोगड़िया भी गुजरात की धरती की उपज है। इन सछूतों को आर्य समाजियों के द्वारा और कथावाचकों के द्वारा मिथकों के आधार पर इतनी हवा भर दी गयी है कि वे लोग अपने आपको हिन्दू धर्म का सच्चा वाहक समझने लगें।* गुजरात से चली इस लहर को आप पूरे देश में देख भी सकते हैं और समझ भी सकते हैं। देश की सत्ता में हर जगह आपको न दिखाई पड़ने वाली जगह पर भी कोई न कोई गुजराती अवश्य मिल जायेगा।
*मैं गुजरात के किसी भी जन साधारण के खिलाफ नहीं हूँ। इसलिये गुजरात के लोग इसे अन्यथा न लें।* लेकिन जो सत्य है उससे मुँह मोड़ना भी ठीक नहीं है। *जो लोग इंसानियत की कद्र करना जानते हैं और करते भी हैं उन्हें ये बात गाँठ बाँध लेनी चाहिए कि अगर एक और एक मिलाकर दो हो सकते हैं तो एक और एक मिलकर ग्यारह भी हो सकते हैं।*
*वर्तमान में आप तेली, तमोली, पनवाड़ी, लोधी, कुर्मी, कोली आदि तमाम जातियों को देख सकते हैं जो गर्व से हिन्दू कहने में अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं।* समझाने वाले परेशान हैं लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। *उनके मान मर्यादा को बढ़ाने के लिये तमाम झूठे किरदार तैयार करके सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे हैं।* ये अन्य पिछड़े वर्ग के लोग और जन प्रतिनिधि वही देख रहे हैं जो उन्हें दिखाया जा रहा है। *जिस दिन ये अपनी आँखों से देखने लगेंगे उस दिन से इस देश के इतिहास के साथ साथ भूगोल भी बदल जायेगा।*
हमें गुजरात के गोधरा काण्ड की जानकारी तो अवश्य होगी। अहमदाबाद में हुए भीषण नर संहार को भी नहीं भुलाया जा सकता है। वर्तमान में दिल्ली दरबार भले ही कोई और सजा रहा हो मगर सारा खेल तो गुजरात के नियंत्रण से ही चल रहा है। *दिल्ली में कौन सा विभाग ऐसा है जिसमें गुजरात के मूल के लोग काबिज न हों।* गुजरात मॉडल तो हमेशा सुर्खियों में रहा है। जिन्होंने गुजरात को करीब से नहीं देखा है वे बिना गुजरात जाये भी गुजरात मॉडल को जान और समझ सकते हैं।
*कोरोना से बचाव के लिये उपयोग में लाये जाने वाले वेंटिलेटर इसके प्रत्यक्ष उदाहरण हैं।* फिर आशाराम बापू और उनके चेले चपाटों का आशीर्वाद भी तो कोई मायने रखता है। *इतना सब कुछ होते हुए भी अगर हम गुजरात गुजरात न खेलें तो ऐसा कैसे हो सकता है ?*
*मदन लाल अनंग*
*Come And Play* *Gujarat Gujarat-2*
ahead of date~
*Without understanding the pseudo idealism of the people who carry the fascist ideology, you will not be able to move forward even two steps. * Gandhi ji was also a resident of Porbandar in Gujarat and Sardar Patel, who banned fascist ideology by putting it in the category of terrorist organization, also comes from Gujarat.*
*What message do the people who walk around the world carrying those two Gujaratis on their heads posthumously want to give to the people of the country that they have had a change of heart, then why so much cruelty and cruelty towards the workers of the country? * These people of fascist ideology are seen rolling at the feet of feudalists. They have lost their ability to think for themselves.*They are just working like puppets.*
*The youth of the present society can take the society towards a new light. He should not be discouraged because we have seen him running away from the rituals. *To blunt his ability to think, he is dressed in a cloak of modest conduct, which he does not like at all.*
*There has also been a change in the thinking of the youth due to working in multinational companies. They do not want to get entangled in the baseless talk of the orthodox society. *If they do not get employment due to the diplomatic tricks of the government, then they will have to understand the middle diplomatic tricks and get out of them and adopt the path of struggle without any discrimination.*
*When the people sitting in responsible positions are not ready to give up their partisan dogma and play with the law, then the public should start trying to catch the neck of such people. . *They are only working as a complement to the fascist forces.*
*Here, when Swami Dayanand Saraswati started attracting a large number of untouchables towards him, the social distance of those untouchables from the untouchables of their own origin started increasing* After a couple of generations, by giving support to the same untouchables (Other Backward Classes) *started atrocities on untouchables. The result of which even today we see that more atrocities than the upper castes are committed by the people of other backward classes on scheduled castes and tribes.*
*This is called brain washing in technical terminology. All the people's representatives of the original society are visible in the whole country, they are trapped in this brainwashing web and their children are visible two steps ahead of them. They take pride in calling themselves Kshatriyas even though they are Shudras.*
*In order to bring back the deeds of Swami Dayanand Saraswati, who opposed idol worship, the same Shastri Ji Maharaj (Dungar Patel) of Gujarat was prepared on the basis of myths by making him the bearer of idol worship in such a way that even snakes Die and don't even break the stick and the result is in front of all of us againEven we are ignoring even seeing.* The reality of the Akshardham temple in Gandhinagar of Gujarat is only and only related to Dungar Patel. The story of the temple of Somnath is well known, it is also related to Gujarat.
*Many high ranking speculators have also originated from the soil of Gujarat. You will also find people fleeing abroad by taking loans from banks, you will find them connected with the background of Gujarat itself.*
*So many organizations have been formed in the name of Hindus all over the country so that people of different castes of untouchables can be included in them.* Praveen Togadia is also a product of the land of Gujarat. These untouchables have been given so much air by the Arya Samajists and by the narrators on the basis of myths that they start considering themselves to be the true carriers of Hindu religion. *You can also see this wave from Gujarat in the whole country and Can understand. Everywhere in the power of the country, you will definitely find some or the other Gujarati even in the places you do not see.*
*I am not against any common man of Gujarat. That's why the people of Gujarat should not take it otherwise.* But turning away from what is the truth is also not right. Those who know how to respect humanity and do it, they should tie the knot that if one and one together can be two, then one and one together can also become eleven.
*At present you can see all the castes like Teli, Tamoli, Panwadi, Lodhi, Kurmi, Koli etc who take pride in proudly calling themselves Hindu.* In order to increase their dignity, all false characters are being prepared and spread on social media. *These other backward class people and public representatives are seeing what they are being shown.* From the day they start seeing with their own eyes, the history of this country as well as the geography will change.
*We must know about the Godhra incident of Gujarat. The horrific massacre in Ahmedabad also cannot be forgotten. At present, Delhi Durbar may be being decorated by someone else, but the whole game is going on under the control of Gujarat.* Which department is such in Delhi in which people of Gujarat origin are not occupied* The Gujarat model has always been in the headlines. Those who have not seen Gujarat closely can know and understand Gujarat model even without visiting Gujarat.
*Ventilators used to protect against corona are direct examples of this* Then the blessings of Asharam Bapu and his disciples also matter. * Despite all this, if we do not play Gujarat Gujarat, then how can this happen?*
*Madan Lal Anang*