शिक्षा, धर्म और युवा

 


               *शिक्षा, धर्म और युवा* 


   *भारतवर्ष में मूल समाज के लोग मूर्ख नहीं हैं। हाँ उन्हें गँवार और जाहिल समझा जा सकता है।* जो गँवार की श्रेणी में आते हैं उन्हें ऐसे अवसर नहीं मिल सके जिससे वे अपना गँवारपन दूर कर पाते। गँवार की श्रेणी में आने वाले लोग किसी भी जाति या धर्म से सम्बन्धित क्यों न हों हम उन्हें भोले भाले और सीधे साधे लोगों की श्रेणी में समझ सकते हैं। 

   *मगर जो लोग जाहिल की श्रेणी में आते हैं उनमें हठधर्मिता कूट कूट कर भरी होती है। ऐसे लोग हर जाति और धर्म में पाये जाते हैं। ये हठधर्मिता ही उन्हें मानसिक गुलाम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आजकल अन्धभक्त शब्द का प्रचलन काफी जोर शोर से हो रहा है। ये अंधभक्ति करने वाले लोग ही मानसिक गुलाम की श्रेणी  में आते हैं।* ये इतने हठधर्मी होते हैं कि इन्हें समझा पाना मुश्किल  ही नहीं बल्कि असंभव ही होता है। 

     *ये लोग अपने दिमाग का इस्तेमाल न के बराबर करते हैं और जो चीज प्रयोग से बाहर होती है उसमें धीरे धीरे जंग लगने लगती है। जंग लगने के बाद उसका मूल रूप समाप्त हो जाता है। इसी तरह बिना इस्तेमाल किया हुआ दिमाग भी किसी काम का नहीं रहता है।* ऐसे लोगों की जनसंख्या ज्यादातर दूसरे लोगों के पीछे चलने में ही अपना कल्याण समझती है। 

   उसे पिछलग्गूपन में ऐसा आनंद आने लगता है जो जीवन भर उसका साथ नहीं  छोड़ता है। *ऐसे ही लोगों के कारण समाज में कुछ झूठी कहानियाँ अपना अस्तित्व बरकरार रखने में कामयाब हुई हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को उलझाये रहती हैं।*

    *कथा करवाने वालों के लिये परम्परागत लीलावती कलावती की अब तक मृत्यु नहीं हुई है। वे समाज में व्यापक रूप से पीढी दर पीढी फैली हुई हैं और इस एक ही कहानी ने हिन्दी भाषी क्षेत्र में हजारों लोगों को बेरोजगार होने से बचाये रखा है।* आपको हिन्दू धर्म ग्रन्थों में ऐसी कई कहानियाँ मिलेंगी जिनमें लोगों को सशरीर स्वर्ग पहुँचाने की परम्परा रही है और उनमें आपस में संघर्ष भी हुये हैं। लेकिन किसी ने यह नहीं  बताया कि स्वर्ग है कहाँ पर ? *आप जब भी किसी से स्वर्ग के बारे में पूछेंगे तो उसका इशारा आसमान की तरफ होता है अर्थात स्वर्ग आसमान में बहुत ऊपर की ओर है।*

     *भारत का मानचित्र सभी पढ़े लिखे लोगों ने देखा होगा, अनपढ़ लोग देख कर भी कुछ नहीं समझ पायेंगे। कश्मीर भारत के नक्शे में सबसे ऊपर है और इसे ही भारत का स्वर्ग (जन्नत) कहा जाता है। अब लोगों को सशरीर स्वर्ग पहुँचना कौन सी बड़ी बात है।* लोगों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिये कि पहले कश्मीर में उन्हीं लोगों का कब्जा रहा होगा जो लोगों को भ्रम में डालकर सरल से सरल कथानकों में ढालकर भ्रमित करने वाला बनाकर पेश करते होंगे। 

   *जलवायु और प्राकृतिक वातावरण के कारण वहाँ के लोग स्वाभाविक रूप से खूबसूरत रहे होंगे।* वहाँ पर रहने वाली स्त्रियों के प्रति लोगों का दृष्टिकोण न पहले ठीक था और न अब ठीक है। *स्वर्ग की सबसे खूबसूरत अप्सराओं की संख्या का निवास स्थल यहीं पर बताया जाता है। वर्तमान में भी जब धारा 370 हटाई गयी थी तब लोगों ने अति उत्साह में कहा था कि अब तो कश्मीर की काफी लड़कियों से शादी सम्बन्ध स्थापित किया जा सकता है। 

    ये लोगों की सोच तथा मानसिक दशा को दर्शाता है।* किसी ने भी ये नहीं कहा कि वे अपनी लड़कियों के सम्बन्ध कश्मीर  के लड़कों से करेंगे। ऐसे तमाम लोगों के उत्साह अब ठण्डे बस्ते में चले गये हैं। *अब सशरीर स्वर्ग जाने वाला बेचारा त्रिशंकु कहाँ पर होगा, कहना कठिन है। 

    कहा जाता है कि उसे स्वर्ग भेजा जा रहा था लेकिन प्रतिद्वन्द्विता ने उसे आगे पहुँचने ही नहीं दिया। बेचारा बीच में ही अटक कर रह गया। इस तरह के कथानक वास्तव में गँवार और जाहिल लोगों के लिये तैयार किये गये हैं।* 

   *मनुष्य के शरीर में प्राणवायु तो होती ही है लेकिन प्राण कहाँ पर होते हैं कोई नहीं जानता है। मृत्यु के बाद प्राण कहाँ चले जाते हैं ? कौन ले जाता है ? कहाँ ले जाता है ? कैसे ले जाता हैं ? इसको कोई नहीं बता पाया है और न अब तक कोई वैज्ञानिक तथ्य सामने ला पाये हैं।* लेकिन धार्मिक कथानकों में एक से बढ़कर एक बानगी देख सकते हैं। 

   जिस तरह से लोगों ने एक लीलावती और कलावती से कई पीढ़ियाँ पार कर ली हैं *उसी तरह की कथा सावित्री और सत्यवान की भी बतायी जाती है। धर्मग्रंथों में प्राण लेने वाले को यमराज बताया गया है।* दक्षिण भारत के रवि वर्मन ने सभी के काल्पनिक चित्र बनाकर समाज में पहले ही परोस दिये हैं उसी के आधार पर फिल्म जगत वालों ने उनकी वेशभूषा पर तरजीह दी है। 

   *अभी तक यमराज नाम के पात्र को किसी ने नहीं  देखा है लेकिन सावित्री ने यमराज का पीछा किया और अपने पति के प्राण भी वापस ले आयी।* धर्मग्रंथों में इसी तरह की एकाध घटनायें और भी हो सकती हैं। इस तरह से बिना सिर पैर की कहानियाँ सुनाकर लोगों में सम्मोहन पैदा किया जाता है और यहीं से अंधविश्वास की प्रक्रिया प्रारम्भ होती है। 

    *पढ़े लिखे लोगों पर इसका प्रभाव कम पड़ता है। ज्यादा शिक्षा देने से धर्म का धंधा मंदा होने का अथवा खत्म होने का खतरा हमेशा बना रहता है। इसलिए येन केन प्रकारेण आम जन मानस को शिक्षा से वंचित रखने का प्रयास हमेशा चलता रहता है। जब जाहिल और गँवार लोगों के हाथ में सत्ता की ताकत आती है तो इसका दुरुपयोग  करने से कभी  नहीं चूकते।* 

   संभवतः स्वर्गलोक के आसपास ही यम लोक भी वहीं कहीं हो सकता है। *इसे जम्मू के आसपास भी तलाश किया जा सकता है क्योंकि वहाँ नर्क को शर्मसार करने वाली कु्छ घटनायें भी हो चुकी हैं।* मनुष्य का एक स्वाभाविक गुण है कि जब वह सामने वाले को प्रगति करते देखता है तो वह ईर्ष्या से भर उठता है और वह चाहता है कि उसका अपना काम बने चाहे न बने लेकिन सामने वाले का काम नहीं बनना चाहिये। 

    *यही कारण है कि विवेकहीन और कुण्ठाग्रस्त लोग पूरे भारत को तो स्वर्ग नहीं  बना सके लेकिन भारत के स्वर्ग को पूरी तरह से बरबाद करने पर तुले हुये हैं। भारत की इस तरह की बरबादी पूरी तरह से देश के भविष्य को अंधकार में धकेलने का प्रयास कर रही है। इसे हम सबको मिलकर बचाना होगा क्योंकि भारत का भविष्य वर्तमान का युवा वर्ग ही है।*


 *मदन लाल अनंग*


      *Education, Religion And youth*


    The people of the original society in India are not fools. Yes, they can be considered as idiots and goths. People who come in the category of idiots, no matter what caste or religion they belong to, we can understand them in the category of naive and simple people.

    * But those who come in the category of goth are full of dogma. Such people are found in every caste and religion. This dogma itself plays an important role in making them mental slaves. Nowadays, the word 'Bhakta Bhakta' is being used very loudly. Only these people who do blind devotion come in the category of mental slaves.* They are so dogmatic that it is not only difficult but impossible to explain them.

    These people use their brains sparingly and the things which are out of use slowly start rusting. After rusting, it loses its original form. Similarly, an unused mind is also of no use* The population of such people mostly considers its welfare in following other people.

    He begins to find such a pleasure in procrastination that does not leave him for the rest of his life. Due to such people, some false stories have managed to maintain their existence in the society and keep people confused from generation to generation.

 Traditional Leelavati Kalavati has not died for the sake of those who get the story done. They are widely spread in the society from generation to generation and this same story has saved thousands of people from being unemployed in Hindi speaking area. And they have had conflicts among themselves. But no one has told that where is heaven? Whenever you ask anyone about heaven, it is pointed towards the sky, that is, heaven is very high in the sky.

   All educated people must have seen the map of India, illiterate people will not be able to understand anything even after seeing it. Kashmir is at the top of the map of India and it is called the heaven (Jannat) of India. Now what is the big deal for people to reach heaven physically* People should understand very well that earlier Kashmir would have been occupied by the same people who would have misled the people by making them confusing by putting them in simple plots.

   Due to the climate and natural environment, the people there must have been naturally beautifulThe attitude of the people towards the women living there was neither right before nor is it right now. * The place of residence of the number of the most beautiful Apsaras of heaven is said to be here. Even at present, when Article 370 was removed, people said in great enthusiasm that now marriage relations can be established with many girls of Kashmir.

   This shows the thinking and mental condition of the people. The enthusiasm of all such people has now gone into cold storage. It is difficult to say where the poor Trishanku, who is going to heaven physically now, will be.

   It is said that he was being sent to heaven but the rivalry did not allow him to reach further. The poor man was stuck in the middle. These types of plots have actually been prepared for the clumsy and goth people.*

   There is breath in the human body, but no one knows where the life is. Where does the soul go after death? Who carries? Where does it lead? How do you carry No one has been able to tell this and till now no scientific facts have been brought to the fore.* But one can see more than one hallmark in religious stories.

   The way people have crossed many generations from one Lilavati and Kalavati, the same story is also told of Savitri and Satyavan. In the scriptures, the person who took life has been described as Yamraj.

    So far no one has seen the character named Yamraj, but Savitri followed Yamraj and brought back her husband's life too. In this way, hypnosis is created in people by telling stories without head and feet and from here the process of superstition starts.

   *It has less effect on educated people. There is always a danger of slowing down or ending the business of religion by giving more education. Therefore, efforts are always going on to keep the common man's mind deprived of education. When the power of power comes in the hands of the goth and idiot, they never fail to misuse it.

   Probably Yama Lok can also be there somewhere around heaven. * It can also be searched around Jammu as there have been some incidents of shame to hell.* It is a natural quality of man that when he sees the progress of the person in front, he is filled with jealousy and he wants that his own work may not be done but the work of the other should not be done.

     This is the reason that the irrational and frustrated people could not make the whole of India a heaven, but are bent on completely destroying the heaven of India. This kind of destruction of India is totally trying to push the future of the country into darkness. We all have to save this together because the future of India is the youth of the present.


*Madan Lal Anang*

Featured Post

दिमाग की बत्ती जलाओ! धार्मिक अँधविश्वास दूर भगाओ!

  *एक मिट्टी की मूर्ति बनाकर, उसका रंग रोगन करके, उसको वस्त्र और आभूषण पहनाकर, उसका साज-सज्जा करके, उसे फूल-माला पहनाकर उसी के सामने हाथ जोड...