कांग्रेस बीजेपी में शरणागत एक अवसरवादी,, अंबेडकरवादी नेता नहीं, गांधीवादी मनुवादी हो होता है। विजय बौद्ध संपादक दि बुद्धिस्ट टाइम्स भोपाल मध्य प्रदेश,, ,,,दिग्विजय की सरकार की घोषणा सार्वजनिक अंबेडकर भवन बनाने के नाम पर समाज को धोखा देकर अपनी निजी प्रॉपर्टी बिल्डिंग दुकानें बनाकर व्यवसाय करने वाला व्यक्ति,, देश का अग्रणी अंबेडकरवादी नेता कैसे हो सकता है ॽ किसी व्यक्ति ने एक बार डॉक्टर अंबेडकर से पूछा था, आप ना तो गांधी भक्त है। और नहीं कांग्रेसी,, फिर इस कांग्रेसी, मंत्रिमंडल में कैसे, और कब तक बने रहेंगे ॽ तब डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर ने कहा था। मैं उस पाषाण पत्थर की भांति हूं। जो सैकड़ो वर्षों तक पानी में पड़ा रहे। किंतु फिर भी रत्ती भर भी नहीं गल सकता है। मैं कांग्रेसी नहीं हूं। मैं कांग्रेस मंत्रिमंडल में केवल इसलिए सम्मिलित हुआ हूं। क्योंकि मुझे स्वाधीन भारत के संविधान में अपने लोगों की बेहतरी और कल्याण के लिए कुछ प्रावधान,,जाप्ते,, बनाने हैं। भारत का संविधान एक बुनियादी या आधारभूत कानूनी शिलान्यास है। मुझे इसमें हजारों वर्षों से अधिकारो से वंचित करोड़ों अनुसूचित जातियों जनजा...